।। पहलू ।।
।। पहलू ।।
रात कभी सिर्फ एक पहलू लेकर नहीं आती
सिक्के का कभी सिर्फ एक पहलू नहीं होता
तो क्यों ये दुनिया चाहती है कि देखा जाए
जो दिखाया जाए, वही सिर्फ एक पहलू
राजा की बात तो समझ में आती है
कि वो चाहता है कि सब वही देखें
वही देखें जो वो दिखाना चाहे
दिखाना चाहे, वही सिर्फ एक पहलू
राजा को चाहिए सत्ता, चाहिए कि वो राज करे
मुमकिन है ये तभी जब सब देखें, वही सिर्फ एक पहलू
पर राजा का स्वार्थ तो समझ आता है
पर ये दुनिया के लोग क्यों दिखाना चाहते हैं
क्यों दिखाना चाहते हैं
वही सिर्फ एक पहलू
क्योंकि सबको पसंद आता है
उसका खुद का नज़रिया
सबको भाता है अपना चुना हुआ नज़रिया
इसलिए चाहता है कि बाकी लोग भी देखें
कि बाक़ी लोग भी देखें
वही सिर्फ एक पहलू
वही सिर्फ एक पहलू
जो उसको भाता है
इसलिए चाहता है कि औरों को भी भाये
वही सिर्फ एक पहलू
इसलिए चाहता है कि औरों को भी भाये
वही सिर्फ एक पहलू
#पहलू #कविता #authornitin #poem #poetry
Comments
Post a Comment