।। फ़ितूर ।।
।। फ़ितूर ।।
ख़फ़ा रहने का ये आपका
फ़ितूर अच्छा है
बहुत दूर न हो जाना
इस फ़ितूर के चलते
राह में आये हुए को ठुकराने का
फ़ितूर अच्छा है
बहुत आरज़ू लेकर वो आये थे
वो आये थे आपके क़रीब
पहचानने से मुक़र जाने का ये आपका
फ़ितूर अच्छा है
आप अकेले हैं आज तो कोई बात नहीं
ख़ुद को आपने ही ने तो तन्हा किया है
यूँ तन्हाई में वक़्त गुज़ारने का ये आपका
फ़ितूर अच्छा है
कल अगर कोई न आया आपकी मय्यत पर
कौन सा आप देख पाएंगे
यूँ सबको ठेंगा दिखाने का ये आपका
फ़ितूर अच्छा है
लोग भी आपको भूल जाएंगे आपके बाद
तो क्या हुआ जो याद भी रह गए
यादों में याद न आने का ये आपका
फ़ितूर अच्छा है
#फ़ितूर #कविता #authornitin #poem #poetry
Comments
Post a Comment