।। मामूली ।।
।। मामूली ।।
क्या हुआ
जो
मर गया
वो।
कौन?
अरे वो
मज़दूर ही तो था
क्या हुआ
रोज़ ही
मरा करते हैं।
कहाँ कोई नई बात हुई
मरते रहते हैं
कभी भूक से
कभी थक कर
रेलवे की पटरी पर सोये ही क्यों?
कैसी मूर्खता है?
मेरे मित्र प्रोफेसर
मुझसे बोल रहे थे
पूछ रहे थे
बोले फालतू परेशान होते हो
इनका जीना क्या
और मरना क्या
ये तो जीते भी मर-2 के ही हैं
अभी ख़बर छपी
लोग एक दिन सोचेंगे
कल भूल जाएंगे
क्या हुआ
जो
मर गया
वो मज़दूर
मामूली
बेहद मामूली था
कोई महत्वपूर्ण
व्यक्ति नहीं था
मामूली
बेहद मामूली था।
बिल्डिंगे बनाई होंगी
बनाई होगी सड़कें
उगाई होगी रोटियां
चलाए होंगे कारखाने
तो क्या हुआ
वो
मामूली
बेहद मामूली था।
क्योंकि मिल जाता है
हर जगह
आसानी से
सस्ते में
मामूली सी रक़म के बदले
या सिर्फ दो रोटियों के बदले
महत्वपूर्ण व्यक्ति
नहीं
वो
मामूली
बेहद मामूली था।
#मामूली #authornitin #poem #poetry
Comments
Post a Comment