।। विवाद ।।
।। विवाद ।।
अब विवाद नहीं हुआ करते
खासकर राजनीतिक विवाद
सब का फंडा एकदम क्लियर है
अब विवाद नहीं हुआ करते
वो मुस्लिम है
इसलिए उसे पता है कि उसे किसको वोट देना है
अब विवाद नहीं हुआ करते
वो हिन्दू है इसलिए
उसे भी पता है कौन है उसका नेता
ठेंगे में गया विकास
उसे पता है कि रोटी न मिले कोई बात नहीं
लेकिन उसे जिताना है अपने नेताजी को
अब विवाद नहीं हुआ करते
खासकर राजनीतिक विवाद
स्टैम्प लगे है नेताओं पर, जैसे
हिंदुओं के नेता
दलितों के नेता
मुस्लिमों के नेता
वगैरह-वगैरह
अब विवाद नहीं हुआ करते
विवाद करने के लिए सोचना पड़ेगा
तर्क़ देने होंगे
कौन उठाये इतनी ज़हमत
छोड़ो दे देते हैं उसी को वोट
जो अपनी बिरादरी वाले बोलते हैं
अब विवाद नहीं हुआ करते
ख़ासकर राजनीतिक विवाद
आंख बंद करके लोग करते हैं समर्थन
अपने प्यारे नेताजी का
कोई बताए अगर कमियां
तो उड़ेल देते हैं थोड़ी सी गालियां
विवाद का कोई मौका ही नहीं
इसलिये
अब विवाद नहीं हुआ करते
खासकर राजनीतिक विवाद
अपने नेताजी को मानते हैं फूलप्रूफ
जो गलती कर ही नहीं सकता
इसलिये
अब विवाद नहीं हुआ करते
ख़ासकर राजनीतिक विवाद
#विवाद #authornitin #poem #poetry
Comments
Post a Comment