।। इतिहास ।।
।। इतिहास ।।
इतिहास को
इतिहास में
गाड़ दो
नहीं तो
खुद इतिहास
हो जाओगे
एक दिन।
और
वर्तमान को
वर्तमान से
संवार लो
नहीं तो
खुद इतिहास
हो जाओगे
एक दिन।
ये जो हमेशा
पीछे मुड़ कर
देखते रहते हो,
आज कोई ज़िंदा नहीं
उनमें से,
कोई
जो आकर संवार जाए
तुम्हारा भविष्य।
वो चले गए
अब नहीं है
न ही वापस आएंगे कभी।
किया होगा कभी तुम्हारा
नुकसान या तुम्हारा फ़ायदा
लेकिन
अब नहीं आएंगे कभी।
फिर क्यों करते हो ख़राब
अपना भविष्य और वर्तमान
चंद इतिहास के पन्नों के लिए।
मानता हूं इतिहास जानना भी
ज़रूरी होता है।
लेकिन
ज़रूरी होता है इसलिए
कि इतिहास से सबक लिया जाए।
ज़रूरी होता है इसलिए
कि कुछ सीखा जाए।
इसलिये नहीं
कि नफ़रतें फैलाई जाए
इसलिए नहीं
कि लोगों को भड़काया जाए।
क्योंकि,
वो लोग
इतिहास हो गए
जिन्होंने किया था
कभी तुम्हारी ख़िलाफ़त।
इसलिये इतिहास को
इतिहास हो जाने दो।
इसलिये
इतिहास को
इतिहास में
गाड़ दो
नहीं तो
खुद इतिहास
हो जाओगे
एक दिन।
और
वर्तमान को
वर्तमान से
संवार लो
नहीं तो
खुद इतिहास
हो जाओगे
एक दिन।
#इतिहास #authornitin #poem #poetry
Comments
Post a Comment