।। सावधान ।।
।। सावधान ।।
सावधान!
नेताजी गम्भीर हैं,
बेहद गम्भीर!
उन्होंने आज सफेद मास्क पहना
सफेद जैकेट के ऊपर
फैशन का रख रहें हैं पूरा खयाल।
नेताजी गम्भीर हैं,
बेहद गम्भीर!
आपको बात समझ में नहीं आई
कोई बात नहीं
शाम पांच बजे
पांच मिनट तक
पांच बार सोचिए।
समझ में आ जायेगी
फिर भी नहीं समझ आई
कोई बात नहीं
रात नौ बजे
नौ मिनट तक
नौ बार फिर सोचिए
समझ में आ जायेगी
फिर भी समझ में नहीं आई
कोई बात नहीं
नए टास्क का इंतज़ार करिये।
क्योंकि,
नेताजी गम्भीर हैं
बेहद गम्भीर!
#authornitin #poem #poetry #सावधान
Comments
Post a Comment