।। ऐसे ही मत चले जाना ।।
।। ऐसे ही मत चले जाना ।।
ऐसे ही मत चले जाना
रोते हुए और मरते हुए
ऐसे ही मत चले जाना
अपने घर
देख लेना अपने ज़ख्मों को
ऐसे ही मत चले जाना
ध्यान से निहारना
बार-बार अपने ज़ख्मों को
याद रखना उन्हें
जिसने दिया तुम्हें ये उपहार
ऐसे ही मत चले जाना
अपने घर
याददाश्त में बरकरार रखना
ये मंज़र
ताकि जब वोट देने जाओ
तो याद आएं ये ज़ख्म
याद रखना कि तुम भी ताकतवर हो
ऐसे ही मत चले जाना
अपने घर
ऐसे ही मत चले जाना
अपने घर
#ऐसे_ही_मत_चले_जाना #authornitin #poem #poetry
Comments
Post a Comment