।। आकांक्षा ।।
।। आकांक्षा ।।
सुंदर, सुगठित, सुनहरे
शब्दों के आलिंगन
से उभरी कविता
कुछ कहना चाहती है
तुम्हारे लिए।
तुम्हारे लिए,
जो मेरा
सबसे महत्वपूर्ण
एहसास हो।
तुम्हारे लिए
जो मेरा
सबसे रंगमय,
अलंकृत, रूपमय
स्वप्न हो।
तुम्हारे लिए
जो शब्दातीत,
निरन्तर, अलौकिक,
प्रेम-भरा जीवंत
प्रकाश हो।
तुम्हारे लिए
जो मेरी
पर्यायों से परे,
सर्वोच्च वांछनीय,
प्रेरणादायक, सबसे प्रिय
आकांक्षा हो।
सबसे प्रिय
आकांक्षा हो।
#आकांक्षा #authornitin #poetry #love #poem #shayari #hindi #kavita #hindipoetry
Comments
Post a Comment