।। अमीर हो गया ।।
।। अमीर हो गया ।।
ग़रीबी हटाते-हटाते वो
अमीर हो गया
वो नेता था, सत्ता में आते-आते
बेज़मीर हो गया
चला था वो भी अकेला ही
सत्ता के लालच में
मतलबी लोगों ने उसे सर पे चढ़ाया
और वो अबीर हो गया
उसने वादा किया था
गरीबी हटाने का
कोशिश भी क्या ख़ूब की उसने
कि वो अमीर हो गया
सत्ता की राह में
रोड़े बहुत आये
हटाता रहा वो सबको ऐसे
कि वो सबकी तक़दीर हो गया
पैसा भी क्या ख़ूब खेल रचता है
सत्ता हथियाने में
बाटी उसने इस क़दर नोटों की गड्डियां
कि वो शाहमीर हो गया
बंदूकें भी खूब रंग लाई
कुर्सी पर वो बैठा इनके बल पर
लाल रंग ऐसा बहा
कि वो शब्बीर हो गया
ग़रीबी हटाते-हटाते वो
अमीर हो गया
ग़रीबी हटाते-हटाते वो
अमीर हो गया
#authornitin #poem #poetry
Comments
Post a Comment