।। सहूलियत ।।
।। सहूलियत ।।
सहूलियत तो इसी में है
कि आप आसानी से हार मान लीजिए
बहुत अच्छा लगता है इसमें
कि आप आसानी से हार मान लीजिए
मुश्किल होता है हालातों से लड़ना
लड़ते जाना और डटे रहना
हिमालय भी भूकंप के बाद ही ऊपर उठ पाता है
लहरों को भी ऊपर उठने से पहले गोते खाने पड़ते हैं
बच्चा कई बार गिरता है फिर संभलता है फिर गिरता है
तब जाकर कहीं खड़ा हो पाता है पहली बार
पर हार मानना आसान होता है
अपने आपको हालात के सामने समर्पित करना आसान होता है
सहूलियत तो इसी में है
कि आप आसानी से हार मान लीजिए
मगर वो कभी हार नहीं मानता जो लड़ना जानता है
वो कभी हार नहीं मानता जो साहसी होता है
और हार मानने के बाद जीत कभी नहीं आती
बल्कि अगर आनी भी हो तो नहीं आती
और हार कर मिलती है सिर्फ ग्लानि
दूसरों से नहीं अपने आप से
इसलिए बेहतर है कि जीत लिया जाये
जीत लिया जाये मकसद भी और अपना दिल भी
इसलिए सहूलियत सिर्फ इसमें है
मैदान जीत लिया जाये
इसलिए सहूलियत सिर्फ इसमें है
मैदान जीत लिया जाये
#authornitin #poem #poetry #कविता #सहूलियत
Comments
Post a Comment