।। राय साहब की राय ।।
।। राय साहब की राय ।।
राय साहब की राय में
रायगढ़ अमीर है
राय साहब की राय है
कि राय सिर्फ उनसे ही ली जाय
राय साहब आये
अपनी राय साथ लाये
बोले रायगढ़ खतरे में है
रायगढ़ पर हमला हुआ है
दान दो
दे दो अपना सब कुछ
तभी लड़ पायेगा रायगढ़
वो बोले
रायगढ़ का खज़ाना खाली है
कोई उपाय नहीं
दान दो
दे दो अपना सबकुछ
दे दो तभी लड़ पायेगा रायगढ़
वो बोले
अरे क्यों सोचते हो इतना
मैं होता जो ग़र तुम्हारी जगह
लुटा देता सबकुछ देश की खातिर
आओ तुम अब लुटाओ
दान दो
दे दो अपना सबकुछ
वो बोले
अरे मुझे देखो
देखो मेरी कुर्बानी
मैंने छोड़ दिया अपना परिवार तक़
बस रायगढ़ की ख़ातिर
तुम भी त्याग करो
दान दो
दे दो अपना सबकुछ
तभी विपक्षी आया
बोला लेकिन आपने तो कहा था
कि रायगढ़ अमीर है
तो दान की क्या ज़रूरत
वो बोले
मत सुनो इसकी
ये देशद्रोही है
चुप करवाओ इसको
ये देशद्रोही है
और विपक्षी को डाल दिया जेल में
वो फिर बोले
मत सुनो ऐसे लोगों की
ऐसे लोग तुम्हे भटकाएँगे
तुम्हें भी देशद्रोही बनायेंगे
तुम तो बस त्याग करो
दान दो
दे दो अपना सबकुछ
जिन लोगों ने अपनी राय देनी चाही
चढ़ा दिया उन्हें फांसी पर
क्योंकि
राय साहब की राय में
रायगढ़ ग़रीब है
और
राय साहब की राय है
कि राय सिर्फ उनसे ही ली जाय
राय साहब की राय
में पहले रायगढ़ अमीर था
तो अमीर ही रहा होगा
लेकिन राय साहब की राय में
अब रायगढ़ गरीब है
तो ग़रीब ही हो गया होगा
क्योंकि राय साहब के भक्तों की राय में
राय साहब की राय ही
भक्तों की राय है
#authornitin #राय_साहब_की_राय #कविता #poem #poetry
Comments
Post a Comment