Posts

Showing posts from 2020

।। ये रात ने चांदनी ओढ़ी कैसे ।।

  ।। ये रात ने चांदनी ओढ़ी कैसे ।। ये रात ने चांदनी ओढ़ी कैसे कैसे ये सितारे आज चमकने लगे क्यों ये शख्स मशहूर हुआ क्यों उसके दांत यूँ दमकने लगे खुजली इसी बात की होती है लोगों को क्यों कोई उनसे आगे निकलने लगे और दौर वो भी था कभी  मेरे दोस्त मुझे पसंद करते थे और एक दौर ये भी है उन्हें लगता है मेरे पंख अब निकलने लगे उड़ न लूँ कहीं उनसे ऊंची उड़ान ये सोच उनके रंग उतरने लगे ऐसी ही है ये दुनिया क्यों फिक्र करूँ मैं इसकी आखिर फिक्र छोड़ दी मैंने दुनिया की तबसे मेरे भाग्य और ज़्यादा निखरने लगे आखिर फिक्र छोड़ दी मैंने दुनिया की तबसे मेरे भाग्य और ज़्यादा निखरने लगे #authornitin #poem #poetry #hindi #urdu #shayari 

।। अमीर हो गया ।।

  ।। अमीर हो गया ।। ग़रीबी हटाते-हटाते वो अमीर हो गया वो नेता था, सत्ता में आते-आते बेज़मीर हो गया चला था वो भी अकेला ही सत्ता के लालच में मतलबी लोगों ने उसे सर पे चढ़ाया और वो अबीर हो गया उसने वादा किया था  गरीबी हटाने का कोशिश भी क्या ख़ूब की उसने कि वो अमीर हो गया सत्ता की राह में रोड़े बहुत आये हटाता रहा वो सबको ऐसे  कि वो सबकी तक़दीर हो गया पैसा भी क्या ख़ूब खेल रचता है सत्ता हथियाने में बाटी उसने इस क़दर नोटों की गड्डियां कि वो शाहमीर हो गया बंदूकें भी खूब रंग लाई कुर्सी पर वो बैठा इनके बल पर लाल रंग ऐसा बहा  कि वो शब्बीर हो गया ग़रीबी हटाते-हटाते वो अमीर हो गया ग़रीबी हटाते-हटाते वो अमीर हो गया #authornitin #poem #poetry 

।। कुछ बात जुनूनी हो जाये ।।

  ।। कुछ बात जुनूनी हो जाये ।। कुछ बात जुनूनी हो जाये कुछ बात सुकूनी हो जाये वो हमेशा मुझे पर्दे के पीछे मिले कहीं और उनसे मिल न सका मैं बस, लेकिन, अब और नहीं दिल के जज़्बात अब पिघलने को हैं अब हट जाए पर्दा तो कोई बात बनें बात बने और रात जुनूनी हो जाये कुछ बात जुनूनी हो जाये कुछ बात सुकूनी हो जाये उनका आना यूँ मयस्सर न था मुझे बस ख्वाबों में वो आते थे अब आये रहम उनका हुआ हम तो बस आह ही भर पाए थे कुछ दिन रह जाते साथ तो बात बने बात बने और रात जुनूनी हो जाये कुछ बात जुनूनी हो जाये कुछ बात सुकूनी हो जाये पैरों को देखा उनके जब एहसास हुआ कि वो सुंदर हैं बहुत नजरें ठहरी और हट न सकी नज़रे उनका दीदार करें सोचा ऐसा सोचा, यूँ ही सच हो जाये तो बात बने बात बने और रात जुनूनी हो जाये कुछ बात जुनूनी हो जाये कुछ बात सुकूनी हो जाये #authornitin #poem #poetry 

।। दिए में सूरज ।।

Image
  ।। दिए में सूरज ।। दिए में सूरज को समेटे हुए मैं चला राह पर मंज़िल लपेटे हुए कहीं से दूर तलक बस सवेरा ही नज़र आये मुझे मैं चला सारा जहाँ बाहों में समेटे हुए राह की मुश्किलें हार गईं मुझसे मैं चला हार को गले से लपेटे हुए मंज़िलें क्या रोक पाती मुझे अपने तक़ पंहुचने से मैं चला राह पर मंज़िल लपेटे हुए यूँ नज़र आया वो सुबह का सूरज मैं चला चाँद को आंखों में समेटे हुए राहें मुझे भूल जाएंगी, कोई बात नहीं मैं चला यादें दिल में समेटे हुए दिए में सूरज को समेटे हुए मैं चला राह पर मंज़िल लपेटे हुए दिए में सूरज को समेटे हुए मैं चला राह पर मंज़िल लपेटे हुए #authornitin #poem #poetry #कविता #दिए_में_सूरज 

।। वो मिटता ही है ।।

  ।। वो मिटता ही है ।। मरती हुई रूढ़ियों ने पूछा, पूछा नए ज़माने से कि तुम क्यों आए? क्यों आये? और क्यों लाए मेरे लिए पैग़ाम, पैग़ाम मेरी मौत का, पैग़ाम बदलाव का, क्यों लाये? क्यों लाए ये मोगरे की खुशबू, क्यों लाए ये नई बयार, ये नयापन, तुम्हें क्या मुझसे थोड़ा भी लगाव न था? रूढ़ियाँ उदास थीं। देखा नए ज़माने ने, बोला मैं तुम्हारे लिए नहीं आया,  मेरा आना और तुम्हारा मिट जाना ये मेरा नहीं तुम्हारा स्वभाव है। मैं जब आता हूँ तो तुम खुद को अकेला पाते हो क्योंकि तुम बेड़ियों के समान हो और मैं स्वच्छंद हवा के जैसा, तुम घुटन हो और मैं कटी पतंग जैसा। हवाएँ कितनी भी चलें तुम वहीं रहते हो, और मैं खोल अपने पंख उड़ जाता हूँ, पवन जैसा। तुम अकड़े रहते हो, ये सोच कर कि तुम ही सच हो और बाक़ी सब झूठ, और मैं बदलता रहता हूँ पतझड़ से बसंत जैसा। तुम्हारा मरना तुम्हारे कारण है, सड़ता ही है वो पानी जो रुक जाता है। तुम रुके ही क्यों? पूछो कभी अपने-आप से। क्यों जड़ हो गए? देखो अपने-आप को। वो मिटता ही है जो बदलता नहीं, जो चलता नहीं समय के साथ। वो मिटता ही है जो सीख नहीं पाता, सीख नहीं पाता समय के साथ चलना। वो मिटता ही ...

।। तेरे तऱीके ।।

  ।। तेरे तऱीके ।। क्यों न तेरे तऱीके हम भी सीख लें तू चालाक बहुत है, कुछ फ़रेब हम भी सीख लें और ज़माना हमें सिखा न सका खंज़र दिखाना पर तु ही आ तो खंज़र दिखाना हम भी सीख लें जो सीख लेते तुझसे, यूँ धोखा दे जाना आ तुझसे ही बातों से मुक़र जाना हम भी सीख लें तूने बहुत सारे ज़ख़्म दिए हैं मुझे आ अब नमक छिड़क जाना हम भी सीख लें और दस्तूर कुछ भी रहा हो ज़माने का आ तुझे अब भूल जाना हम भी सीख लें जीते जी तुझे ही प्यार करते रहे हम आ अब मरते-मरते रूठ जाना हम भी सीख लें #authornitin #poem #poetry 

।। अंग्रेज़ों का ज़माना ।।

  ।। अंग्रेज़ों का ज़माना ।। अंग्रेजों का ज़माना कॉन्ट्रैक्ट खेती का ज़माना अंग्रेज़ आये कॉन्ट्रैक्ट खेती साथ लाये अंग्रेजों का ज़माना नील की खेती का ज़माना अंग्रेज़ आये  नील की खेती साथ लाये अंग्रेजों का ज़माना किसानों की बर्बादी का ज़माना अंग्रेज़ आये किसानों की बर्बादी साथ लाये अंग्रेजों का ज़माना किसानों की भुखमरी का ज़माना अंग्रेज़ आये  किसानों की भुखमरी साथ लाये अंग्रेज़ों का ज़माना बिहार और बंगाल की बर्बादी का ज़माना अंग्रेज़ आये बिहार और बंगाल की बर्बादी साथ लाये अंग्रेज़ो का ज़माना हिंदुस्तान की बर्बादी का ज़माना अंग्रेज़ आये हिंदुस्तान की बर्बादी साथ लाये फिर आया साउथ अफ्रीका से एक फ़क़ीर समझने निकला पूरे हिंदुस्तान को बैठ कर थर्ड क्लास के डिब्बे में आखिर पहुंचा चंपारण, शुरू की बात किसान के हक़ की लगाई आग क्रांति की चंपारण जागा जागा हिंदुस्तान गया  अंग्रेज़ों का ज़माना किसानों की लड़ाई से जागा हिंदुस्तान गया अंग्रेजों का ज़माना गया  अंग्रेज़ों का ज़माना #अंग्रेज़ों_का_ज़माना #किसान  #कविता #authornitin #poem #poetry 

।। सहूलियत ।।

  ।। सहूलियत ।। सहूलियत तो इसी में है कि आप आसानी से हार मान लीजिए बहुत अच्छा लगता है इसमें  कि आप आसानी से हार मान लीजिए मुश्किल होता है हालातों से लड़ना लड़ते जाना और डटे रहना हिमालय भी भूकंप के बाद ही ऊपर उठ पाता है लहरों को भी ऊपर उठने से पहले गोते खाने पड़ते हैं बच्चा कई बार गिरता है फिर संभलता है फिर गिरता है तब जाकर कहीं खड़ा हो पाता है पहली बार पर हार मानना आसान होता है अपने आपको हालात के सामने समर्पित करना आसान होता है सहूलियत तो इसी में है कि आप आसानी से हार मान लीजिए मगर वो कभी हार नहीं मानता जो लड़ना जानता है वो कभी हार नहीं मानता जो साहसी होता है और हार मानने के बाद जीत कभी नहीं आती बल्कि अगर आनी भी हो तो नहीं आती और हार कर मिलती है सिर्फ ग्लानि दूसरों से नहीं अपने आप से इसलिए बेहतर है कि जीत लिया जाये जीत लिया जाये मकसद भी और अपना दिल भी इसलिए सहूलियत सिर्फ इसमें है मैदान जीत लिया जाये इसलिए सहूलियत सिर्फ इसमें है मैदान जीत लिया जाये #authornitin #poem #poetry #कविता #सहूलियत 

।। हड़ताल ।।

  ।। हड़ताल ।। सब जगह हड़ताल है आज सब जगह हड़ताल है कहीं मज़दूर की मज़दूरी मारी कहीं किसान को अंगूठा दिखाया बदले में आई हड़ताल सब जगह हड़ताल है आज सब जगह हड़ताल है किसी ने सिर्फ सस्ती शिक्षा मांगी किसी ने रोज़गार नहीं दे पाया देश  बदले में आई हड़ताल सब जगह हड़ताल है आज सब जगह हड़ताल है किसी ने मांगा अपराध-मुक्त समाज किसी ने चाहा सिर्फ सम्मान से जीना नहीं दे पाया देश बदले में आई हड़ताल सब जगह हड़ताल है आज सब जगह हड़ताल है चौंकिए मत ये तो होना ही है क्योंकि एक जगह सालों से हड़ताल है सरकार के कान में बंद चालू है यहां ही सबसे बड़ी हड़ताल है सब जगह हड़ताल है आज सब जगह हड़ताल है सब जगह हड़ताल है आज सब जगह हड़ताल है #authornitin #poem #poetry #हड़ताल 

।। माया में रत ।।

  ।। माया में रत ।। अनवरत चलता वो  माया में रत। मानव कुटिल हुआ यूँ माया में रत। माया पिशाचिनी माया संघारणी मानव धुमिल हुआ यूँ माया में रत। छाया अंधकार यूँ माया के कारण मानव यूँ क़ैद हुआ माया में रत। कर्तव्य जिसे समझ रहा खुद को जाने बिना मानव यूँ भटक गया बस  माया में रत। भटकते-भटकते अब बीत गए  कई-कई जनम मानव यूँ भूल गया अपना स्वभाव माया में रत। आया जब भी ख़याल कि जागे  जागे स्वप्न तोड़ फिर भाया माया का संसार मानव यूँ फिर भटका माया में रत। बुद्ध के आह्वाहन को महावीर की दृष्टि को सबको ये भूल गया माया में रत। पर माया का संसार भी  हक़ीक़त है दुख हो  या सुख भोगे, मानव तो जीता ही रहता है माया में रत। #माया_में_रत #कविता #poem #poetry #authornitin 

।। सांस लेती हुई लाशें ।।

  ।। सांस लेती हुई लाशें ।। सांस लेती हुई लाशों का हुज़ूम है चारो तरफ क्या तुमने कोई ज़िंदा इंसान देखा है जिधर देखो सांस लेती कुछ लाशें नज़र आती हैं वो जिसे तुम ज़िंदा कहते हो ध्यान से देखना उसको देखना कि क्या वाक़ई ज़िंदा है अरे हाँ रुको! पहचानोगे कैसे कि ज़िंदा है? क्या कहा! देखोगे कि सांस चल रही है या नहीं! अरे हर सांस लेने वाला ज़िंदा कहाँ होता है तो फिर कैसे जानोगे कि ज़िंदा है या नहीं तो जाना ज़रा पास देखना ज़रा उसकी आँखों में अगर ज़िंदा होगा तो तुम्हें दिखाई देंगे कुछ सपने दिखाई देंगे कुछ सपने उसकी आँखों में तो जाना ज़रा उसके पास सुनना उसके दिल की धड़कन अगर जिन्दा होगा तो तुम्हें उसके ख़्वाब सुनाई देंगे उसकी धड़कनों में तुम्हें लगेगा  कि उसका दिल यूँ ही नहीं धड़क रहा बल्कि गा रहा है गीत गा रहा है गीत कि वो ज़िंदा है तुम्हें सुनाई देगा धन्यवाद अगर वो संतुष्ट है तो तुम्हें सुनाई देगा आक्रोश अगर वो रुष्ट है तो तुम्हे सुनाई देगा रुदन अगर वो दुःखी है तो पर अगर वो ज़िंदा हुआ तो सन्नाटा नहीं होगा वहाँ तो जाना ज़रा उसके पास सुनना उसके विचारों को अगर ज़िंदा हुआ तो पाओगे कुछ नयापन तो पाओगे उसके खुद क...

।। राय साहब की राय ।।

  ।। राय साहब की राय ।। राय साहब की राय में  रायगढ़ अमीर है राय साहब की राय है कि राय सिर्फ उनसे ही ली जाय राय साहब आये  अपनी राय साथ लाये बोले रायगढ़ खतरे में है रायगढ़ पर हमला हुआ है दान दो  दे दो अपना सब कुछ तभी लड़ पायेगा रायगढ़ वो बोले रायगढ़ का खज़ाना खाली है कोई उपाय नहीं दान दो दे दो अपना सबकुछ दे दो तभी लड़ पायेगा रायगढ़ वो बोले अरे क्यों सोचते हो इतना मैं होता जो ग़र तुम्हारी जगह लुटा देता सबकुछ देश की खातिर आओ तुम अब लुटाओ दान दो  दे दो अपना सबकुछ वो बोले  अरे मुझे देखो देखो मेरी कुर्बानी मैंने छोड़ दिया अपना परिवार तक़ बस रायगढ़ की ख़ातिर तुम भी त्याग करो दान दो दे दो अपना सबकुछ तभी विपक्षी आया बोला लेकिन आपने तो कहा था कि रायगढ़ अमीर है तो दान की क्या ज़रूरत वो बोले मत सुनो इसकी ये देशद्रोही है चुप करवाओ इसको ये देशद्रोही है और विपक्षी को डाल दिया जेल में वो फिर बोले मत सुनो ऐसे लोगों की ऐसे लोग तुम्हे भटकाएँगे तुम्हें भी देशद्रोही बनायेंगे तुम तो बस त्याग करो दान दो दे दो अपना सबकुछ जिन लोगों ने अपनी राय देनी चाही चढ़ा दिया उन्हें फांसी पर क्योंकि राय साहब की ...