।। बड़े समझदार होते हैं कुछ लोग ।।
।। बड़े समझदार होते हैं कुछ लोग ।।
बड़े समझदार होते हैं कुछ लोग
वो जानते है अपनी बातों से मुकर जाना
बड़े समझदार होते हैं कुछ लोग
उन्हें पता होता है सच को झूठ और झूठ को सच बनाना
बड़े समझदार होते हैं कुछ लोग
जानते हैं दूसरों की कमज़ोरी का फायदा उठाना
बड़े समझदार होते हैं कुछ लोग
जानते हैं रिश्तों में भी व्यापार कर जाना
और बड़े समझदार होते हैं कुछ लोग
जानते हैं मदद करके एहसान जता जाना
बड़े समझदार होते हैं कुछ लोग
जानते हैं दोस्ती करना और दगा दे जाना
#authornitin #authornitinblog #poem #poetry
Comments
Post a Comment