।। घर पर पड़े रहेंगें ।।
घर पे पड़े रहेंगे
बिल्कुल अड़े रहेंगे
कोई कहे निकलने को
तो उससे लड़े रहेंगे
जान है तो जहान है
यही सबसे कहे रहेंगे
हर लड़ाई मैदान में जाकर ही नही लड़ी जाती
समझदारी से घर में डटे रहेंगे
जीत के दिखाना है इस जंग को भी
और ये मुमकिन करके रहेंगे
लो आ गया है वक़्त की दिखाया जाए
कुछ सुलझेंगे और कुछ सुलझा के रहेंगे
घर पे पड़े रहेंगे
बिल्कुल अड़े रहेंगे
हाथ नहीं मिलाएंगे
नमस्ते या सलाम पर टिके रहेंगे
रक्खेंगे सफाई का खयाल
बार-2 हाथों को साफ करते रहेंगे
घर पे पड़े रहेंगे
बिल्कुल अड़े रहेंगे
कोई कहे निकलने को
तो उससे लड़े रहेंगे
यही संदेश है मेरा
इसको मानिए दोस्तों
आइए मिल के फैलाएं इस संदेश को
और इस तरह हम जीत निश्चित किये रहेंगे
#authornitin #poem #poetry #covid19 #fightagainstcorona

Comments
Post a Comment