।। कभी तो दूर रहा जाए ।।
।। कभी तो दूर रहा जाए ।।
कभी तो दूर रहा जाए
इसी बहाने सही
चलो कभी तो दूर रहा जाए।
वो समझते ही नही
दूर रहने की ज़रूरत को
चले आते हैं जब देखो,
चले आते हैं सर उठाये
अपने घर में शायद वो
इतना नहीं रहते,
चले आते हैं सर उठाये
यही मौका है
चलो कभी तो दूर रहा जाए।
इसी बहाने सीखोगे
अकेले रहने की अहमियत
ज़रूरी होता है कभी-2 अकेलापन भी
यही मौका है
चलो कभी तो दूर रहा जाए।
मेरे जीवन में उनका इतना
आना-जाना है कि
वो अपने से ज़्यादा मेरी
बुराईयों के बारे में जानते हैं।
चलो इसी बहाने सही
कुछ अपने बारे में भी
पता चलेगा उन्हे
यही मौका है
चलो कभी तो दूर रहा जाए।
वो कल भी आये थे मेरे घर
लाये साथ मे एक बीमारी
निंदा में बड़ा रस आता है उनको
यही है उनकी बीमारी।
करने लगे निंदा किसी और की
पर मैं मुस्कुराता था मन ही मन,
मुझे पता थी कि ये मेरी भी
निंदा ही करते हैं।
क्यों है ये नशा कुछ लोगों को
आओ समझा जाए।
आओ कुछ दिन दूर रहा जाए
यही मौका है
चलो कभी तो दूर रहा जाए।
वो मेरा ऑफिस का साथी है,
कभी वो मेरा पड़ोसी,
कभी वो मेरा रिश्तेदार है,
पर वो क्यों नहीं समझता मेरी निजता के महत्व को?
आओ मिल कर समझने की कोशिश की जाए।
यही मौका है
चलो कभी तो दूर रहा जाए।
#authornitin #poem #poetry #covid19 #corona #coronaindia
Comments
Post a Comment