।। कायर ।।
।। कायर ।।
किसी का यूँ
कायर होते जाना
झोंक देना
अपनी सारी ताक़त
सच को दबाने की ख़ातिर
मालिक होना
एक फितूरी दिमाग़ का
एक दिमाग जिसमे सत्ता सर्वोपरी है
क्यों वो कायर नही समझता
कि आज नही तो कल
वो नहीं रहेगा
नही रहेगा
सत्ता में
तब लिखा जाएगा इतिहास
लिखा जाएगा
इतिहास कायरता भरा
लिखा जाएगा
इतिहास काले अक्षरों से
लिखा जाएगा
कि कैसे दबाया
लोगों को
लोग वो
जो मांग रहे थे
सिर्फ अपना हक़
हक़ सिर्फ जीते जाने का
हक़ जीने का
खुद के लिए
और दूसरों के लिए
मगर वो कायर
वो तख्तनशीं
समझता था
सिर्फ़ नफ़रतें
समझता था
सिर्फ़ गुमान
इसीलिए सारी बातें ख़ाली जाती रहीं
मिलते थे खोखले आश्वासन
और जब कोई
मांगता था अपना हक़
तो मिलती थी
बदनामी
मिलता था
देशद्रोही होने का तमगा
किसी का यूँ
कायर होते जाना
निशानी है कि
वो हार चुका था
और
इतिहास बताएगा कि
वो हार चुका था
हार चुका था
अपने फ़र्ज़ निभाने में
हार चुका था
न्याय दिलाने मे
कि वो
हार चुका था
देश को आगे लाने में
#कायर #poem #poetry #authornitin
Comments
Post a Comment