।। मत पूछ ।।
।। मत पूछ ।।
सवालिया निशान मत बता सिर्फ
के तू कहाँ से आया?
कुछ बात ये भी करले
के ख्वाब में तूने क्या सजाया?
सिर्फ ये मत पूछ
के क्या मिला तुझे
इस दुनिया में आकर,
बात ये भी कर
के तू अब तक़ क्या दे पाया?
सिर्फ़ निगाहें तरेर लेना
आसान होता है
ये भी देख के क्या तू
प्यार से उसे कभी देख पाया?
और देख कि कितना
चाहती है वो तुझको।
देख कि कितना
चाहती है वो तुझको।
पर क्या तू भी उसे
उतना ही प्यार दे पाया?
ख़ुदा ये न पूछेगा तुझसे
कि कौन था तू,
कहाँ से आया?
पर सच मान वो
ये ज़रूर पूछेगा
कि क्यों तू कुछ भी
किसी को न दे पाया?
#authornitin #poem #poetry
Comments
Post a Comment