।। सुनना भी ज़रूरी होता है ।।
।। सुनना भी ज़रूरी होता है ।।
वो जो बैठे हैं महत्वपूर्ण पदों पर
वो जिनके पास है सारी ताक़त
वो सुनना चाहते हैं क्या कि
आम जनता क्या चाहती है
वो नहीं जानते कि
सुनना भी ज़रूरी होता है
लेकिन आपको समझना होगा
कि उनका आपकी समस्याओं के बारे में,
आपके खयालात के बारे में
क्या है विचार
वो चाहे या न चाहे, लेकिन
सुनना भी ज़रूरी होता है
कभी-2 चिल्लाना पड़ता
जगाने के लिए
उनको जो सोये हुए हैं
चिल्लाना होता है
एहसास दिलाने के लिए, कि सुनो
क्योंकि सुनना भी ज़रूरी होता है
संवाद एक तरफा नहीं होता
बोलने वाले के अंदर भी
होना चाहिए सुनने का माद्दा
बोलने और सुनने से ही
संवाद होता है पूरा
और इसीलिए
सुनना भी ज़रूरी होता है
मगर वो जो है ताकतवर
वो सिर्फ सुनाना चाहता है
सुनना उसकी आदत ही नहीं
लेकिन उसे एहसास होगा
आज नहीं तो कल कि
सुनना भी ज़रूरी होता है
#सुनना_भी_ज़रूरी_होता_है #authornitin #poem #poetry
Comments
Post a Comment