।। हो सकता है मै जीत जाऊं ।।

।। हो सकता है मै जीत जाऊं ।।

हारने या जीतने
का नाम ज़िन्दगी नहीं
हो सकता है मैं हार जाऊं
हो सकता है मै जीत जाऊं

ज़िन्दगी तो एहसास है लड़ने का
ज़िन्दगी तो एहसास है
ये साबित करने का
कि मैं मरा नहीं
अभी ज़िंदा हूँ

क्या हुआ गर हार गया
ज़िन्दगी तो एहसास है
कि लड़ता रहा
उस ईश्वर से ये कहता रहा
कि देख तूने व्यर्थ मुझे रचा नहीं

ज़िन्दगी तो एहसास है
कि कहता रहा
बहूँगा तोड़ हर बंधन को मैं
कहता रहा कि तेरे इस संसार को सजाऊंगा
और नए फूल अब खिलाऊंगा

हारने या जीतने
का नाम ज़िन्दगी नहीं
हो सकता है मैं हार जाऊं
हो सकता है मै जीत जाऊं

ज़िन्दगी तो एहसास है
नित नए सृजन गढ़ने का
कुछ नई कोपलें खिलाने का
फिर हार गया तो हार गया
कोई बात नहीं

ज़िन्दगी तो एहसास है
हार को भी गले लगाने का
लेकिन फिर बिना रुके
एक और कोशिश कर जाने का

क्या हुआ अगर कदम डगमगाते हैं
बच्चा तो चलना सीख ही जाता है
गिरता है फिर संभलता है
खड़ा होता है अपने छोटे पैरों पर
गिरता है फिर उठता है
और एक दिन चलना सीख जाता है

ज़िन्दगी तो एहसास है
इसी गिरने और संभलने का
गिर के उठने का
फिर गिरने का
और चलना सीख जाने का

हारने या जीतने
का नाम ज़िन्दगी नहीं
हो सकता है मैं हार जाऊं
हो सकता है मै जीत जाऊं

ज़िन्दगी तो एहसास है
मौत को जान लेने का भी
क्या बिना ज़िन्दगी मौत आ सकती है भला
मर भी गया तो कोई बात नहीं
जो लड़ के मरा तो शहीद हो जाऊंगा

ज़िन्दगी तो एहसास है
अपने को जान लेने का भी
बिना लड़े तो न कोई जी पाया है
और न कोई अपने को ही पहचान पाया है

ज़िन्दगी तो एहसास है
ये जान लेने का
कि हार हो या जीत
लड़ना तो पड़ता ही है

हारने या जीतने
का नाम ज़िन्दगी नहीं
हो सकता है मैं हार जाऊं
हो सकता है मै जीत जाऊं

#authornitin #poem #poetry #कविता #covid19 #corona

Comments

Popular posts from this blog

Importance of communication

An excerpt

Views of Napoleon Hill about Mahatma Gandhi