।। डुबोना ।।
।। डुबोना ।। चंद लम्हों की बारिश ने डुबोया है शहर सारा के तुमने प्यार से देखा ही था औऱ हम भी बस डूबे ही थे वो बारिश याद है मुझको आसमाँ भी डूबने को बेताब था सारा के तुमने प्यार से देखा ही था और हम बस डूबे ही थे #authornitin #poem #poetry