।। वो हार चुका है ।।
।। वो हार चुका है ।।
हुक़ूमत का
यूँ संगदिल हो जाना
यूँ क़ातिल हो जाना
कुछ और नहीं
एहसास है
राजा का
कि वो हार चुका है।
हुक़ूमत का
यूँ खबरें दबाना
यूँ अखबारों को खरीदते जाना
कुछ और नहीं
एहसास है
राजा का
कि वो हार चुका है।
हुक़ूमत का
यूँ नफ़रत से भर जाना
यूँ रोज़-रोज़ और कायर होते जाना
कुछ और नहीं
एहसास है
राजा का
कि वो हार चुका है।
#authornitin #poem #poetry
Comments
Post a Comment