।। के अब जाने का वक़्त है ।।
।। के अब जाने का वक़्त है ।।
झोला उठा लो
के अब जाने का वक़्त है
सुरमा लगा लो
के अब जाने का वक़्त है
जाओ के सब लुट गया
रियासत में तुम्हारी
कुछ तो शर्म खाओ
के अब जाने का वक़्त है
गंगा साफ़ क्या होती
तुमने तो लाशें हैं बहाईं
अब तो कुछ होश में आओ
के अब जाने का वक़्त है
#authornitin #poem #poetry
Comments
Post a Comment