।। रोते रहना ।।
।। रोते रहना ।।
रोने की
ये कोशिश
तुम
करते रहना
सबको
पॉजिटिव रहने
का बोल
खुद रोते रहना
घड़ियाली आंसू
पहचान है तुम्हारी
कुछ भी हो जाए
अपनी पहचान मत
खोने देना
सबको
पॉजिटिव रहने
का बोल
खुद रोते रहना
रोते-रोते
अपनी इमेज
रगड़-रगड़
धोते रहना
वैसे तुम्हारे
घड़ियाली आँसू
मशहूर हैं
दुनिया में
तुम उन्हीं
के सहारे
सबकी दया
हासिल
करते रहना
सबको
पॉजिटिव रहने
का बोल
खुद रोते रहना
#authornitin #poem #poetry
Comments
Post a Comment