।। फ़क़ीरी ।।
।। फ़क़ीरी ।।
फ़क़ीर की
फ़क़ीरी देख
फ़क़ीरी
शर्मा गई।
दस लाख का
सूट देख
अमीरी
शर्मा गई।
पैंतीस हज़ार का
मशरूम
खाता देख
कुबेर
शर्मा गए।
फ़क़ीर की
टैक्स वसूली देख
अंग्रेज़ भी
शर्मा गए।
लाशों को
नदियों में
बहता देख
शैतान भी
शर्मा गया।
खैर…..!
फ़क़ीर ने
झोला उठाया
और चला गया।
कहानी ख़त्म।
#authornitin #फ़क़ीरी #poem #poetry
Comments
Post a Comment