Posts

।। मुमकिन है तुम समझोगे ।।

।। मुमकिन है तुम समझोगे ।। हालातों ने दर-बदर कर दिया मुमकिन है तुम समझोगे हालातों से लड़ रहे हैं कुछ लोग मुमकिन है तुम समझोगे लेकिन धर्म के नाम पर जो भीड़ है मुमकिन है तुम समझोगे भीड़ धार्मिक नहीं होती मुमकिन है तुम समझोगे भीड़ चाहे हिन्दू हो या मुसलमान कोई नही पायेगा धर्म का सार धर्म तो एकांत का नाम है मुमकिन है तुम समझोगे बुद्ध ने अकेले में ही जाना था सत्य को मुमकिन है तुम समझोगे महावीर ने अकेले ही जाना था सत्य को मुमकिन है तुम समझोगे रह लो कुछ दिन तो एकांत में समझ सकोगे धर्म का सार समझ सके तो मिट जाएंगे भेद सारे मुमकिन है तुम समझोगे समझने में ही है सफलता सभी की मुमकिन है तुम समझोगे #मुमकिन_है_तुम_समझोगे #authornitin #poem #poetry

।। ये शहर राजधानी है ।।

।। ये शहर राजधानी है ।। दिल बड़े पत्थर हैं यहां ये शहर राजधानी हैं मकान तो हैं पर जगह नहीं ये शहर राजधानी है जस्बात सारे नक़ली हैं ये शहर राजधानी है और कहते हैं तेरी क़द्र है हमको झूठ कहते हैं, क्योंकि ये शहर राजधानी है पैसे कमाने आये थे कुछ लोग आखिर ये शहर राजधानी है गाँव याद आया पर फँस गए ये शहर राजधानी है ये बुलाता तो है पर जाने नहीं देता ये शहर राजधानी है भीड़ बढ़ती ही गई बस अड्डों पर ये शहर राजधानी है लोग चुनते गुंडे अपने नुमाईंदों के रूप में ये शहर राजधानी है सोचते हैं ये नुमाईन्दे लाएंगे बदलाव ये शहर राजधानी है भटकते ही रह गए इसलिए कुछ लोग ये शहर राजधानी है #ये_शहर_राजधानी_है #authornitin #poem #poetry 

।। आखिर घर हमारा है ।।

।। आखिर घर हमारा है ।। नज़र बचाकर आने वाले बड़े खतरनाक होते हैं लेकिन उसे घर मे घुसते ही मुझसे नज़रें मिलानी पड़ीं उसने सोचा भी न था कि ऐसा होगा वो डरा थोड़ा सकुचाया उसे समझ न आया कि क्या करे तो उसने चाकू निकाल लिया मुझपर झपटा मैं पहले थोड़ा सकुचाया लेकिन अगले ही पल मैंने ठाना की मुंहतोड़ जवाब दूंगा आखिर घर मेरा है। ऐसे कैसे किसी को लूट लेने दुँ मैंने भी आव देखा न ताव जोर का एक तमाचा जड़ा वो चौंक गया उसकी ताकत ढीली पड़ गयी और उसने भागने की ठान ली। मिलानी होती है नजरें ऐसे ही मुसीबतों से डंट के लड़ना होता है नज़रें झुकाए बिना और जस्बा अगर ऐसा हो तो हारती हैं मुसीबतें तो आओ मिलाते हैं नजरें मिलाते हैं नज़रें इस कहर से और तोड़ देते हैं हौसले इसके आखिर घर हमारा है। #authornitin #poem #poetry #आखिर_घर_हमारा_है

।। घर पर पड़े रहेंगें ।।

Image
।। घर पे पड़े रहेंगे ।। घर पे पड़े रहेंगे बिल्कुल अड़े रहेंगे कोई कहे निकलने को तो उससे लड़े रहेंगे जान है तो जहान है यही सबसे कहे रहेंगे हर लड़ाई मैदान में जाकर ही नही लड़ी जाती समझदारी से घर में डटे रहेंगे जीत के दिखाना है इस जंग को भी और ये मुमकिन करके रहेंगे लो आ गया है वक़्त की दिखाया जाए कुछ सुलझेंगे और कुछ सुलझा के रहेंगे घर पे पड़े रहेंगे बिल्कुल अड़े रहेंगे हाथ नहीं मिलाएंगे नमस्ते या सलाम पर टिके रहेंगे रक्खेंगे सफाई का खयाल बार-2 हाथों को साफ करते रहेंगे घर पे पड़े रहेंगे बिल्कुल अड़े रहेंगे कोई कहे निकलने को तो उससे लड़े रहेंगे यही संदेश है मेरा इसको मानिए दोस्तों आइए मिल के फैलाएं इस संदेश को और इस तरह हम जीत निश्चित किये रहेंगे #authornitin #poem #poetry #covid19 #fightagainstcorona

।। यही मेरा नज़रिया है ।।

।। यही मेरा नज़रिया है ।। रातें ही नहीं काली दिन में भी अंधेरा है आज मेरा शहर कुछ यूँ ही ठहरा-2 है। रोते से हैं जस्बात अभी उनकी बात पूरी कहाँ हुई जनाब ढोल पीट लेना ही उनका बस नज़रिया है। वो सोचते हैं हर बात का इलाज़ बस बातें हैं ठोस इन्तेज़ामात तो कर नहीं सकते इसलिए समर्थन मांगना उनका बस नज़रिया है। डरता हूँ बस ये सोचकर कि लोग भी उन्हें ख़ुदा समझते हैं सोचता हूँ कि कहीं देर न हो जाये हक़ीक़त समझने में। क्योंकि देर हुई अगर तो अँधेरा गहराएगा उनका कुछ नहीं जाएगा क्योंकि उनके लिए सब बढ़िया-2 है। लेकिन जीतते हुए देखना चाहता हूँ उनको फिर भी मैं क्योंकि चाहता हूँ मेरा शहर फिर से रौशन हो रातें फिर से चमक उठें मेरे विचार न मिलते हों उनसे कोई बात नहीं हम सब जीतें एक साथ यही मेरा नज़रिया है। #authornitin #poem #poetry #यही_मेरा_नज़रिया_है 

।। कभी तो दूर रहा जाए ।।

।। कभी तो दूर रहा जाए ।। कभी तो दूर रहा जाए इसी बहाने सही चलो कभी तो दूर रहा जाए। वो समझते ही नही दूर रहने की ज़रूरत को चले आते हैं जब देखो, चले आते हैं सर उठाये अपने घर में शायद वो इतना नहीं रहते, चले आते हैं सर उठाये यही मौका है चलो कभी तो दूर रहा जाए। इसी बहाने सीखोगे अकेले रहने की अहमियत ज़रूरी होता है कभी-2 अकेलापन भी यही मौका है चलो कभी तो दूर रहा जाए। मेरे जीवन में उनका इतना आना-जाना है कि वो अपने से ज़्यादा मेरी बुराईयों के बारे में जानते हैं। चलो इसी बहाने सही कुछ अपने बारे में भी पता चलेगा उन्हे यही मौका है चलो कभी तो दूर रहा जाए। वो कल भी आये थे मेरे घर लाये साथ मे एक बीमारी निंदा में बड़ा रस आता है उनको यही है उनकी बीमारी। करने लगे निंदा किसी और की पर मैं मुस्कुराता था मन ही मन, मुझे पता थी कि ये मेरी भी निंदा ही करते हैं। क्यों है ये नशा कुछ लोगों को आओ समझा जाए। आओ कुछ दिन दूर रहा जाए यही मौका है चलो कभी तो दूर रहा जाए। वो मेरा ऑफिस का साथी है, कभी वो मेरा पड़ोसी, कभी वो मेरा रिश्तेदार ...

।। कभी शिद्दत से मिलना ।।

।। कभी शिद्दत से मिलना ।। कभी शिद्दत से मिलना तो ही मिलने का मज़ा है दोस्तों किस्मत से ही कभी मुलाकात होती है ये उसकी ही रज़ा है दोस्तों और मिल भी लिए अगर तो क्या हुआ ग़र दिल ही न मिला हो दोस्तों क्या हुआ जो दूर थे अब तक़ दिल तो क़रीब रहा है दोस्तों जो महसूस हुआ था दूर रहके वो कुछ तो दूर हुआ है दोस्तों और एहसास हुआ था कि तूने आवाज़ दी है मैं तभी तो ढूँढते हुए आया हूँ दोस्तों के लहज़ा कुछ भी रहा हो मेरा इज़हार करने को इज़हार तो प्यार का ही किया है दोस्तों रहो कहीं भी दुआ ही दिल से आती है कि इश्क़ हमेशा ही क़ायम रहा है दोस्तों लब पर जो नाम रहता है हर वक़्त कभी तुमने भी क्या सुना है दोस्तों ज़रूर वो तुम्हारा ही नाम था तुमने सुना हो या न सुना हो ऐ दोस्तों वो मंज़र हवाओं में घुल गया था जो खुशबू लाया था तुम्हारे आने की ऐ दोस्तों #authornitin #poem #poetry #कभी_शिद्दत_से_मिलना