अपने शर्मा जी
भूमिका आप सोच रहे होंगे कि ये अजीब सा नाम क्यों। अरे भाई ये कहानी है हमारे शर्मा जी की और बेचारे थोड़ा कम हँसते हैं। बेचारे सुबह-सुबह ही कोई न कोई दुखी रहने का कारण ढूंढ लेते हैं और फिर कोई हंसी की बात हो तो सिर्फ हा हा हा कह के निकल लेते हैं। दरअसल हमारे शर्मा जी के पिताजी काफी पारंपरिक विचारधारा वाले थे, संघ के सदस्य थे और बेचारे शर्मा जी को बचपन से ही आदर्शो की घुट्टी पिलाते रहते थे। अरे मैंने आपको शर्मा जी का पूरा नाम तो बताया ही नही। शर्मा जी का पूरा नाम है आदर्श लाल शर्मा। जी हां पिताजी आदर्श कूट-कूट कर भर देना चाहते थे इसलिए नाम भी रख दिया आदर्श लाल। अब जब दुनिया में इतने गम हैं तो हमारे शर्मा जी को हंसने के मौके कम मिलते हैं। हालांकि की आपको बहुत मिलने वाले हैं, तो आप दिल खोल के हँसियेगा। आईये आपको शर्मा जी के परिवार से भी मिला देते हैं। जी परिवार शुरू होता है पत्नी से तो शर्मा जी की भी एक पत्नी हैं। जी हाँ एक ही है, क्या करें एक ही रखनी पड़ती है। खैर, शर्मा जी की पत्नी, इनका नाम है पूनम शर्मा, उम्र पैंतालिस साल, हमारे शर्मा जी तीन साल छोटी। उम्र के कारण इनका शर...