।। विकास या विनाश ।।
।। विकास या विनाश ।।
एक अनमना
अजन्मा
अनाम
मगर जिसे
जन्म लेने से पहले ही
दिया गया नाम।
नाम रखा गया 'विकास'।
लोगों ने कल्पनाएं भी पाल ली
कि विकास ऐसा होगा
कुछ ने कहा
कि नही विकास वैसा होगा।
कुछ ने कहा
कि विकास देखने में इतना सुंदर होगा
कि चारों ओर रोशनी छा जाएगी।
कुछ ने कहा
विकास ऐसा होगा
जैसा न तो किसी ने सोचा होगा
और न ही कल्पना की होगी।
कुछ ने कहा
कि विकास का नाम लेते ही सारे पाप
धूल जाएंगे।
एक दिन विकास
सचमुच पैदा हुआ।
दूर-दूर से लोग देखने आए
लेकिन देखा तो सब अवाक रह गए
क्योंकि विकास के माथे पर लिखा था 'विनाश'.
लोग देख के डर गए
संभाल नही पाए अपने आप को।
क्योंकि ऐसा बच्चा
उन्होंने सत्तर सालों में नही देखा था।
हाँ सत्तर साल पहले
ज़रूर था
अंग्रेज़ का बच्चा
करता था सिर्फ अत्याचार।
लोग सहम गए
क्योंकि जिसे
वो विकास समझते थे
वो तो विनाश निकला।
क्योंकि जिसे
वो विकास समझते थे
वो तो विनाश निकला।
क्योंकि जिसे
वो विकास समझते थे
वो तो विनाश निकला।
#विकास_या_विनाश #authornitin #poem #poetry
Comments
Post a Comment