।। तुम हार मत मानना ।।
।। तुम हार मत मानना ।।
उम्मीदें कम हो जाएं
सवाल बढ़ जाएं
कोई बात नहीं
तुम हार मत मानना
अंधेरा कितना भी घना हो
सीधा न चल पाओ
कोई बात नहीं
तुम हार मत मानना
चलते जाना हो जाये मुश्किल
लड़खड़ाने लग जाएं कदम
कोई बात नहीं
तुम हार मत मानना
कुछ नई बातें भी होंगी
कुछ सीखने को भी मिलेगा
बस डंटे रहना
तुम हार मत मानना
यूँ ही तो होती है ज़िन्दगी
कभी मीठे तो कभी कड़वे अनुभव देती है
कड़वे अनुभव आएं
कोई बात नहीं
तुम हार मत मानना
सफर कितना भी बड़ा हो
कितनी भी मुश्किलें आएं
कोई बात नहीं
तुम हार मत मानना
#तुम_हार_मत_मानना #authornitin #poem #poetry
Comments
Post a Comment