।। कफ़न से सूट तक़ ।।
।। कफ़न से सूट तक़ ।। पहले लोग मरे उसके कारण, उसकी नीतियों के कारण। फिर लाशें दफनाई गईं। फिर लाशों से कफ़न छीने गए उसका सूट बनाने की खातिर। सोचता हूँ, कैसा दिखेगा वो जब पहन कर आएगा कफ़न के कपड़ों से बना सूट। और, उसी सूट को पहन वो मांगेगा वोट। वो पहनता है दुनिया का सबसे महंगा सूट। आख़िर कफ़न के कपड़ों से बने सूट से महंगा क्या हो सकता है? #authornitin #poem #poetry