।। ये जो सजग जनता है ।।
।। ये जो सजग जनता है ।।
ये जो सजग जनता है
बेहद सजग है
इतनी सजग कि
इसे तुरंत दिख जाता है
किसी के फ्रिज में रखा मांस का टुकड़ा
किस जानवर का है
इतनी सजग कि
इसे घर बैठे दिख जाता है
एक एक्टर का कातिल
और कत्ल करने का तरीक़ा
इतनी सजग कि
रखती है
राजनीति की हर एक ख़बर
इतनी सजग कि
इसे पता हैं राज़ सारे
कि नेपोटिज़्म बॉलीवुड में है
बीसीसीआई में नहीं
इतनी सजग कि
इसे पता है कि
पेट्रोल के दाम बढ़ने में
देश का फ़ायदा है
इतनी सजग कि
इसे पता है
दरबार की सारी उट्ठकबैठक
बस नहीं पता
तो उस गरीब के घर का रास्ता
जो भूखा है कई दिनों से
बस नहीं पता
तो उसका पता
जो कल बेरोज़गार हो गया
बस नहीं पता
तो उसका पता
जिसकी आवाज़ को दबा दिया गया
#authornitin #poem #poetry #poetrylover #hindikavita #hindipoem #कविता
Comments
Post a Comment