Posts

Showing posts from October, 2018

Love Is The Real bliss

Image
The following is an excerpt from my book I AM NOT NITIN. This is actually my love story which I mentioned in the book. So, friends enjoy the story and comment your views. " Love is the cause. Nothing less than love can satisfy you; as Jesus said, "God is love". I remember: My love, my first love, who is luckily my wife now - I remember the day when I saw her photograph for the first time. In India most of the marriages are arranged, love marriages are rare. It isn’t that I didn’t come in contact with other girls, but I wasn’t much interested in girls, as a good career was my only goal. But after getting the right job, getting confident enough that I could now afford a marriage, I decided finally, to marry. For the purpose, I gave an advertisement in a newspaper, so the right person could approach us. So many photographs were sent to me, but on seeing that particular photo, I was so pleased and felt a great love, which I had never felt for any other girl;...

मंज़िल और रास्ता

Image
मंजिल से दूर एक रास्ता दिखा और मैं चल पड़ा.... बिना ये जाने कि कहाँ पहुंचुंगा.... कभी कभी भटकने का भी मजा होता है.... बल्कि मजा तो भटकने में  ही होता है.... क्या है ये दुनिया .... बस एक घिसे हुए टेप की तरह चलते रहो.. वही करते रहो जो कल किया था और परसों फिर करोगे.... तो मैंने भटकने का फैसला किया.... रास्ते भी बड़े अजीब होते हैं .... कहीं न कहीं तो पहुंचाते ही हैं.... जबकि मंजिलें तो ठहरी रहतीं हैं... वहीं के वहीं... पर हमने मंजिलों को ऊपर बैठाया.... रास्तों को भुला कर... मगर भटकाना हो तो रास्ते ही काम आते हैं ...... मंजिलें नहीं..... मैं भटकना चाहता हूँ ...... इसलिए मैं चल पड़ा .... रास्तों पर रास्तों की तलाश में.... मंजिलों की नहीं... क्यूंकि मंजिलें ठहरी हुई हैं... रास्ते नहीं..... रास्ते चुनते वक्त लोग सही गलत का फैसला करना चाहते हैं.... मैं नहीं करना चाहता... क्योंकि भटकना तो तभी मुमकिन है जब रास्ता गलत हो.... फिर रास्ते सही हो या गलत चलने का मजा तो देते हैं... मंजिलें तो ठहरी हुई हैं.... और मंजिलें तो गलत ही होती हैं.... किसी की मंजिल धन कमाना......