हिंदी एक समृद्ध भाषा
मैंने अपनी नौकरी की शुरुआत एक प्राइवेट कंपनी से की थी जो कि इंडस्ट्रियल उत्पाद बनाती थी। उस नौकरी में मुझे लुधियाना जाने का मौका मिला। हीरो ग्रुप की एक कंपनी में अपनी कंपनी का उत्पाद लगाना था। मेरे साथ एक और इंजीनियर भी था, शिवा। हम दोनों को साथ मे मिल कर करीब दो महीने के समय मे इस प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक समाप्त करना था। शिवा तमिलनाडु के थे और मुझसे सीनियर थे, हालांकि कुछ ही दिनों में मेरी और उनकी अच्छी दोस्ती हो गई। होती भी क्यों नही आखिर दो महीने हम लोगो को एक ही प्रोजेक्ट पर काम करना था। दोस्ती होने का एक बड़ा कारण शिवा की अच्छी हिंदी भी थी। शिवा को रजनीकांत बहुत पसंद थे और वो कई बार अपनी तरफ से ही छेड़कर ये कहते थे कि किसी देश मे सुपरस्टार तो एक ही होता है और रजनीकांत की कमाई सबसे ज्यादा है इस हिसाब से भारत के सुपरस्टार तो रजनीकांत ही है। मै उनकी बात एक्सेप्ट कर लेता था। एक बार मैंने कहा कि ये बात तो अपनी जगह है लेकिन मुझे ये बताइये कि आपकी हिंदी इतनी अच्छी कैसे है? तो शिवा ने मुझे बताया कि इसमें सबसे बड़ा योगदान हिंदी मूवीज का है। क्योंकि उसको हिंदी फिल्में देखने का शौक था। औ...