Posts

Showing posts from June, 2018

Innovations are needed

I bought a toy (a dancing robot) from amazon for my son. It reached on time. I opened the packet. The toy was in my hands. I was watching it thoroughly when something stroke my mind. I saw a number on back of that. To know what number it was I searched out of curiosity and what I got surprised me. It was patent registration number of that toy and toy was from China - a China made. And that made me understood why China is developing so fast. Then I further searched and surprised to know that China files around one lakhs of patents every year, which is more than that of even Japan or USA. Then after further searching I got answers that why these countries were developed and are developing so  fast. China and these countries are allocating the highest in R & D. Their focus on research are making them grow so fast. I am sorry but India is focusing on religion, on divisions, on reservations etc.. . . Please think over it I want my India on top.... To connect with the author...

उपाध्याय सर की सीख

Image
शिक्षक हम सभी के जीवन में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मुझे यकीन है कि हममें से सभी के जीवन में कुछ ऐसे शिक्षक ज़रूर होते हैं जिन्हें हम आजीवन याद रखते हैं। कुछ को किसी कारण से और कुछ को किसी और कुछ को सम्हाल कर बड़े सम्मान के साथ। मेरे जीवन में भी ऐसे बहुत से शिक्षक रहे जिन्हें मैं चाह कर भी नही भूल सकता। उन सभी को तो एक साथ याद नही कर सकता। लेकिन उनमें से एक मुझे आज याद आ रहे हैं, उपाध्याय सर्। कुछ भी हो लेकिन उस ज़माने के ज़्यादातर शिक्षक अपने कार्य को लेकर गंभीर होते थे। उपाध्याय सर मैथेमेटिक्स के शिक्षक थे इसलिए जैसे की मैथ्स के ज़्यादातर शिक्षक होते हैं वो भी थोड़े स्ट्रिक्ट थे। हालांकि मैंने उन्हें जल्दी किसी को मारते हुए नहीं देखा लेकिन ज़रूरत पड़ने पर डाटते थे। हालांकि मैं जिस बात के लिए उन्हें याद करता हूँ वो उनके द्वारा दी गई एक शिक्षा थी जो मुझे आज भी याद है। एक बार उन्होंने बताया कि वो जहां रहते थे उसके पास एक मलिन बस्ती थी जहां अक्सर उन्हें कुछ गरीब बच्चे मिलते थे। वो अपने साथ उनके लिए कुछ न कुछ ले जाते थे और कुछ समय उनके साथ व्यतीत करते थे। उन्होंने बताया कि वे उन ...